Public Provident Fund (PPF) Scheme के बारे में विस्तृत जानकारी
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, आशा है कि आप सब खुश है सुरक्षित है. दोस्तों elearningmoney.com की इस पोस्ट में आपका स्वागत है. दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Public Provident Fund (PPF) Scheme की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। PPF scheme हमारे भारत देश में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. Public Provident Fund Scheme एक लम्बी अवधि वाला Saving Scheme है.
दोस्तों, हम Public Provident Fund (PPF) अकाउंट Post Office या Designated Banks में चालु कर सकते है.
अब हम सबसे पहले Public Provident Fund Scheme की महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में जानेंगे.
Features of Public Provident Fund Scheme (विशेषताएं) :
- जमा की अवधि – 15 साल का PPF Scheme होता है. उसके अलावा डिपाजिट की निर्धारित अवधि के पूर्ण होने के बाद अगर हम चाहे तब पोस्ट ऑफिस में एप्लीकेशन दे कर अपने PPF Account की अवधि को 5 साल के लिए बढ़ा सकते है.
- हमें PPF Scheme में हर साल पैसा जमा करना होता है मतलब Installment मे Deposit करना होता है.
- Maturity तक हमारे पास Public Provident Fund से एक अच्छा आमदनी हो जाता है.
- PPF Scheme में हमें किसी व्यक्ति को नामांकित करने की सुविधा भी मिल जाती है. किसी अप्रिय घटना में अगर मृत्यु हो जाए तो Public Provident Fund का पैसा हमारे द्वारा नामांकित व्यक्ति को मिल जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया हम अकाउंट खोलते समय या अकाउंट खोलने के बाद भी कर सकते
- हम Public Provident Fund किसी भी पोस्ट ऑफिस या Designated Banks के शाखा में खोल सकते है. और इसको एक पोस्ट ऑफिस शाखा से दूसरे पोस्ट ऑफिस शाखा या एक Bank शाखा से दूसरे Bank या एक पोस्ट ऑफिस शाखा से किसी Bank में भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
Public Provident Fund account – कौन खोल सकता है?
- कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो वह Public Provident Fund Account खोल सकता है. कोई विदेशी या NRI इस PPF Account को नहीं खोल सकते। सवाल यहाँ पर यह भी है कि एक व्यक्ति कितने PPF Account खोल सकता है ? दोस्तों, हम अपने नाम पर एक से ज्यादा PPF Account open नही कर सकते है.
- वेतनभोगी हो या व्यवसायी PPF Account कोई भी चालू कर सकता है.
- अगर किसी नाबालिक की उम्र 10 साल से ज्यादा है तब Public Provident Fund उस नाबालिक के नाम से भी खोला जा सकता है लेकिन PPF Account की देख रेख अभिभावक या माता पिता या वह बालिक व्यक्ति ही करेगा जिसने अकाउंट खुलवाया है. दोस्तों ध्यान देना है नाबालिक आगे चल कर जब वह बालिक हो जाएगा तब PPF अकाउंट भी उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा।
- यह एक और अच्छी बात यह है की हम अपने PPF Account को बहुत ही आसानी से एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते है.
- दोस्तों, ध्यान देना है Public Provident Fund Scheme मे ज्वाइंट अकाउंट नहीं खोला जा सकता।
How to open PPF Account – PPF अकाउंट कैसे खोले ?
PPF अकाउंट खोलने के २ विकल्प होते है – 1) ऑनलाइन और 2) ऑफलाइन
Online PPF account – ऑनलाइन PPF अकाउंट ओपनिंग
- बहुत सारे बैंको मे हमें ऑनलाइन PPF account खोलने का विकल्प मिल जाता है. मोबाइल बैकिंग और ईंटरनेट बैकिंग के जरिए.
२) Offline Process – ऑफलाइन प्रक्रिया
- उसके लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक के ब्रांच में जाना पड़ेगा.
- PPF अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरना पड़ेगा.
- ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Click Here
- पैन कार्ड, आधार कार्ड और चेक या कॅश ले जाना पडेगा.
Investment Amount – जमा राशि
दोस्तों अब हम जानते है की PPF account में हम कितना पैसा जमा कर सकते है
PPF Scheme में पूरे साल मे कम से कम ₹500 जमा करना पड़ता है और ज्यादा से ज्यादा ₹1,50,000 तक जमा किया जा सकता है.
दोस्तों ध्यान देना है Public Provident Fund Scheme बहुत ही सुरक्षित डिपाजिट प्लान है इसमें पैसा डूबने का खतरा नहीं होता है.
हमारा डिपाजिट और उसपर मिलने वाला ब्याज का पैसा, दोनों पूरी तरह सुरक्षित होते है. भारत सरकार की गारंटी होती है.
Premature withdrawal – समय से पहले पैसा निकालना
दोस्तों, जीवन में बहुत बार ऐसा होता है कि अचानक हमारे ऊपर कोई मुसीबत आ जाती है और हमें पैसो की जरुरत पड जाती है. यहाँ पर आपको बताना चाहूंगा की 5 साल पुरे होने के बाद Public Provident Fund अकाउंट मे जमा राशि का कुछ भाग वापस ले सकते है.
ध्यान देना है कि 5 साल पुरे होने के बाद जो भी PPF balance होगा उसका 50% निकाला जा सकता है.
समय से पहले पैसा निकालने के लिए फार्म डाउनलोड करे – Click Here
Income Tax Benefit on PPF
दोस्तों, हम PPF scheme में हर साल जो भी पैसा जमा कराते है तब हमें इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ₹ 1.5 लाख तक छूट मिल सकता है।
दोस्तों, उसके अलावा हमें जो भी ब्याज मिलता है उसपर कोई टैक्स नहीं लगता है.
PPF interest rate 2023 and PPF calculator – ब्याज दर और पैसे का भुगतान
दोस्तों, जब PPF Scheme में पैसा जमा किया जाता है तब हर साल जमा की गयी राशि पर ब्याज मिलता है, लेकिन ब्याज का भुगतान PPF scheme की अवधि पूर्ण होने पर किया जाता है.
जमा की अवधि – 15 साल का PPF Scheme होता है.
उसके अलावा डिपाजिट की निर्धारित अवधि के पूर्ण होने के बाद हम अगर चाहे तब पोस्ट ऑफिस या बैंक में एप्लीकेशन दे कर अपने PPF account की अवधि को अगले 5 साल के लिए बढ़ा सकते है. 5-5 साल के ब्लाक मे PPF account को बढाया जा सकता है.
Interest Rate table – ब्याज दर तालिका ( APR 2023 – JUN 2023)
PPF Interest Rate – 7.1%
ब्याज दर हर तिमाही वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया जाता है।
ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाएगा।
PUBLIC PROVIDENT FUND SCHEME (PPF CALCULATOR 2023)
Why to choose Public Provident Fund Scheme – पब्लिक प्रोवीडेंट फंड स्कीम क्यों चुने?
- पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं है.
- निवेश पर 100% रिटर्न की गारंटी होती है.
- TDS नहीं कटता और इनकम टैक्स में छूट का फायदा मिलता है.
- Maturity के समय जो भी पैसा मिलेगा उसपर कोइ टैक्स नही लगता है.
दोस्तों, हमने इस वीडियो में पब्लिक प्रोवीडेंट फंड स्कीम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है. आशा है की यह आर्टिकल पढ़ कर Public Provident Fund Scheme से जुडी जरुरी बातो की जानकारी हो गयी होगी. कोई समस्या हो तो कमेंट करके बताये। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।
ताजा जानकारी के लिए YouTube, Facebook और Twitter पर भी जुड़ सकते है.
More Stories
MONTHLY INCOME SCHEME (MIS) 2023
KISAN VIKAS PATRA (KVP) 2023
SUKANYA SAMRIDDHI YOJNA (SSY) 2023