Post Office Recurring Deposit के बारे में विस्तृत जानकारी
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, आशा है कि आप सब खुश है सुरक्षित है. दोस्तों elearningmoney.com की इस पोस्ट में आपका स्वागत है. दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Post Office Recurring Deposit (RD) Scheme की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। हमारे भारत देश में Recurring Deposit Scheme बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. मध्यम वर्गीय हो या रोज कमाने वाला मजदुर हो या गृहणी हो, इनमें से ज्यादातर लोग Recurring Deposit Scheme में जरूर निवेश करते है. अगर हमारे पास निवेश के लिए कोई बड़ी जमापूँजी ना हो तब इस डिपाजिट स्कीम के जरिये हर महीने थोड़ा थोड़ा बचत कर सकते है.
दोस्तों, वैसे तो हमारे पास Recurring Deposit (FD) अकाउंट खुलाने के कई विकल्प होते है जैसे Banks या Co-Operative Societies लेकिन इन सब में Post Office Recurring Deposit Scheme बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय RD प्लान है.
अब हम सबसे पहले इस महत्वपूर्ण Post Office Saving Scheme की विशेषताओं के बारे में जानेंगे.
Features of Post Office Recurring Deposit Scheme (विशेषताएं) :
- जमा की अवधि – पोस्ट ऑफिस में 5 साल का Post Office RD Scheme होता है. दोस्तों, उसके अलावा डिपाजिट की निर्धारित अवधि के पूर्ण होने के बाद हम अगर चाहे तब पोस्ट ऑफिस में एप्लीकेशन दे कर 5 साल के लिए Post Office RD Plan की अवधि को बढ़ा सकते है.
- हमें Post Office RD Scheme में हर महीने पैसा जमा करना होता है.
- Post Office Recurring Deposit Scheme से हमें एक निश्चित आमदनी होता है.
- इस Post Office RD plan में हमें किसी व्यक्ति को नामांकित करने की सुविधा भी मिल जाती है. किसी अप्रिय घटना में अगर मृत्यु हो जाए तो Post Office RD Scheme का पैसा हमारे द्वारा नामांकित व्यक्ति को मिल जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया हम अकाउंट खोलते समय या अकाउंट खोलने के बाद भी कर सकते
- हम Post Office RD account किसी भी पोस्ट ऑफिस के शाखा में खोल सकते है. और इसको एक पोस्ट ऑफिस शाखा से दूसरे पोस्ट ऑफिस शाखा में ट्रांसफर किया जा सकता है.
Post Office RD account – कौन ओपन कर सकता है?
- कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो वह Post Office RD Account खोल सकता है. कोई विदेशी या NRI इस RD Account को नहीं खोल सकते। सवाल यहाँ पर यह भी है कि एक व्यक्ति कितने Post Office RD Account खोल सकता है ? दोस्तों, हम कितने भी Post Office RD account open कर सकते है कोई भी प्रतिबन्ध नहीं है.
- अगर किसी नाबालिक की उम्र 10 साल से ज्यादा है तब Post Office RD account उस नाबालिक के नाम से भी खोला जा सकता है लेकिन RD Account की देख रेख अभिभावक या माता पिता या वह बालिक व्यक्ति ही करेगा जिसने अकाउंट खुलवाया है. दोस्तों ध्यान देना है नाबालिक आगे चल कर जब वह बालिक हो जाएगा तब RD Account भी उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा।
- यह एक और अच्छी बात यह है की हम अपने Post Office Recurring Deposit Account को बहुत ही आसानी से एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते है.
- दोस्तों, हम अगर चाहे तो परिवार के किसी सदस्य या किसी दूसरे व्यक्ति के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते है. ध्यान देना है ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 3 वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट खोल सकते है. किसी नाबालिक के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट नहीं खोला जा सकता।
- अगर आपका पहले से ही Post Office RD Account है तब भी आप बहुत ही आसानी से उसको जॉइंट अकॉउंट में बदल सकते है. उसके विपरीत अगर आपका पहले से जॉइंट अकाउंट खुला हुआ है और आप उसको बहुत ही आसानी से सिंगल अकाउंट में बदल सकते है
How to open RD account – RD अकाउंट कैसे खोले ?
Post Office RD अकाउंट खोलने के २ विकल्प होते है – 1) ऑनलाइन और 2) ऑफलाइन
Online Post Office RD account – ऑनलाइन RD अकाउंट ओपनिंग
- ऑनलाइन विकल्प चुनने के लिए हमें https://ebanking.indiapost.gov.in की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- यहाँ User ID लिख के लॉगिन करना पड़ेगा
- और फिर General Service का विकल्प दिखाई देगा
- उसपर क्लिक करने के बाद Service Request का विकल्प आएगा
- उसपर क्लिक करना है और फिर वहा पर New request आ जायेगा
- उसपर क्लिक करना है फिर Recurring Deposit Account Opening Request का विकल्प दिखाई देगा.
- उसके बाद दिए गए निर्देश का पालन करना है
ध्यान देना है Online account opening सिर्फ उनके लिए है जिनका Post Office Saving Account है DoP Internet banking भी सक्रिय हो और KYC कम्पलीट हुआ है
Internet banking के लिए फार्म डाउनलोड करे – Click Here
२) Offline Process – ऑफलाइन प्रक्रिया
- उसके लिए पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाना पड़ेगा.
- RD अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरना पड़ेगा.
- ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Click Here
- पैन कार्ड, आधार कार्ड और चेक या कॅश ले जाना पडेगा.
कितना और कब जमा कराना है – जमा राशि
दोस्तों अब हम जानते है की Post Office RD Account में हम कितना पैसा जमा कर सकते है
Investment Amount – जमा राशि
Post Office Recurring deposit account में कम से कम ₹ 1000 जमा करना पड़ता है. ₹ 1000 से ज्यादा कोई भी राशि जमा किया जा सकता है लेकिन ₹ 1000 से कम नहीं जमा कर सकते है.
उसके अलावा अगर हम 6 महीने का एडवांस डिपाजिट कर दे, तब हमें छूट भी मिलता है. 6 महीने के लिए हर ₹ 100 पर ₹ 10 का छूट मिलेगा और 12 महीने के लिए हर ₹ 100 पर ₹ 40 का छूट मिलेगा.
When to Deposit – कब जमा कराना है
अगर 15 तारीख के पहले Post Office RD account खोला जाता है तब आने वाले महीनो में भी 15 तारीख से पहले deposit करना होगा। अगर १५ तारीख के बाद Post Office RD account खोला जाता है तब आने वाले महीनो के आखिरी तारीख तक डिपाजिट किया जा सकता है.
दोस्तों ध्यान देना है Post Office Recurring deposit बहुत ही सुरक्षित डिपाजिट प्लान है इसमें पैसा डूबने का खतरा नहीं होता है.
हमारा डिपाजिट और उसपर मिलने वाला ब्याज का पैसा, दोनों पूरी तरह सुरक्षित होते है. भारत सरकार की गारंटी होती है।
Default in deposit – समय से डिपाजिट ना करने पर
एक बहुत जरुरी बात का ध्यान देना है, समय से डिपाजिट ना करने पर जुर्माना भी लगता है, हर ₹ 100 पर ₹ 1 जुर्माना लगता है.
लगातार ४ महीने पैसे ना जमा करने पर Post Office RD Account को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाता है लेकिन साथ ही साथ हमें २ महीने का समय मिलता है की Post office RD account को फिर से चालू कर सके.
अगर उन २ महीनो में भी RD Account को चालू नहीं कराते तब हमारा RD Account स्थायी रूप से बंद हो जाता है और फिर उस RD Account में दोबारा पैसे नही जमा करा सकते.
Premature withdrawal – समय से पहले पैसा निकालना
दोस्तों, जीवन में बहुत बार ऐसा होता है जब अचानक हमारे ऊपर कोई मुसीबत आ जाती है और हमें पैसो की जरुरत पड जाती है. यहाँ पर आपको बताना चाहूंगा की Post Office RD Account को 3 साल के बाद बंद किया जा सकता है और जमा राशि को वापस ले सकते है.
ध्यान देना है कि 3 साल से पहले Recurring Deposit Account को बंद नहीं किया जा सकता है. 3 साल के बाद खाता बंद करने पर सिर्फ Post Office Saving Account के interest rate के हिसाब से पैसा मिलेगा। इसका मतलब अगर समय से पहले ही Post Office RD Account बंद करते है तब हमें ब्याज का नुकसान होगा.
समय से पहले पैसा निकालने के लिए फार्म डाउनलोड करे – Click Here
Loan Facility – लोन की सुविधा
RD Account खुलाने के 1 वर्ष के बाद डिपाजिट पर लोन लिया जा सकता है. जितना deposit बैलेंस होता है उसका 50% लोन के रूप में मिल सकता है.
लोन की राशि और उसपर जमा हुए ब्याज को एक ही बार में लौटाया जा सकता है. ब्याज की दर लोन देते समय निर्धारित की जाती है
Income Tax Benefit and TDS – इनकम टैक्स छूट और टीडीएस
दोस्तों अगर हम Post Office RD Scheme में 5 साल के लिए पैसा जमा कराते है तब हमें इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ₹ 1.5 लाख तक छूट नहीं मिलता है. इस बात का खास ध्यान रखना है.
दोस्तों, यहाँ पर एक बात का ध्यान देना है की हमें जो भी ब्याज मिलता है उसपर टैक्स लग सकता है. हमें जो भी ब्याज मिलता है उसपर कोई छूट नहीं मिलता है.
एक अच्छी बात यह भी है कि ब्याज पर टैक्स लगने के बावजूद भी पोस्ट ऑफिस उस ब्याज पर TDS नहीं काटता है.
Post RD Interest rate 2023 and Interest Payout – ब्याज दर और पैसे का भुगतान
दोस्तों, जब Post Office RD Scheme में पैसा जमा किया जाता है तब जमा किए जा रहे पैसे पर तिमाही चक्रवृद्वि ब्याज जुड़ता है लेकिन पूरा पैसा हमें 5 साल होने के बाद ही मिलता है.
FD का निर्धारित समय पूर्ण होने के बाद मूल राशि Post Office Saving Account मे आ जाएगा. अगर Post Office Saving Account नही है तब मूल राशि के लिए यह फार्म भरें – Click Here
उसके अलावा डिपाजिट की निर्धारित अवधि के पूर्ण होने के बाद हम अगर चाहे तब पोस्ट ऑफिस में एप्लीकेशन दे कर अपने टाइम डिपाजिट की अवधि को बढ़ा सकते है .यह फार्म भरें – Click Here
Interest Rate table – ब्याज दर तालिका (APR 2023 – JUN 2023)
YEAR | RATE (%) |
---|---|
5 Year RD Plan | 6.2% |
POST OFFICE RECURRING DEPOSIT (RD) CALCULATOR 2023
Why to choose Post Office Recurring Deposit – पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपाजिट क्यों चुने?
- निवेश की शुरुवात छोटे राशि से भी किया जा सकता है
- पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं है.
- बैंको से ज्यादा ब्याज मिलता है.
- निवेश पर 100% रिटर्न की गारंटी होती है.
- हमारा पैसा ब्लॉक नहीं होता क्युकी डिपाजिट करने कम समय के लिए होता है.
- TDS नहीं कटता है.
दोस्तों, हमने इस वीडियो में Post Office Recurring Deposit Scheme से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है. आशा है की यह आर्टिकल पढ़ कर Post Office RD Plan से जुडी जरुरी बातो की जानकारी हो गयी होगी. कोई समस्या हो तो कमेंट करके बताये। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।
ताजा जानकारी के लिए YouTube, Facebook और Twitter पर भी जुड़ सकते है.
Fd me intrest rate change oga ki jo. Opening time me oga vo hi. Rhega
Thank you so much
Can I want to know the method of calculating interest with example Regards